
कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र में तहसील परिसर में मंगलवार को विवाद का मामला सामने आया। रजिस्ट्री कार्यालय में कागजात सही कराने गए ससुर और उनकी बहू के बीच कहासुनी हो गई।
कहासुनी के दौरान नाराज बहू ने ससुर के बाल नोचते हुए उन्हें चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बहू की पिटाई साफ दिखाई दे रही है।
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। घटना तहसील परिसर में होने के कारण लोग भी हैरान रह गए।









