Deoria: राधिका डेयरी फैक्ट्री में नकली पनीर का भंडाफोड़, भारी मात्रा में केमिकल बरामद

जांच में भारी मात्रा में पाम ऑयल, हाइड्रोजन परॉक्साइड, सेफोलाइट और 80 बोरे मिल्क पाउडर बरामद हुए।

देवरिया के उसरा बाजार स्थित राधिका डेयरी फैक्ट्री में फूड विभाग ने नकली पनीर बनाने का भंडाफोड़ किया। फैक्ट्री से 9 कुंतल मिलावटी पनीर नष्ट किया गया। जांच में भारी मात्रा में पाम ऑयल, हाइड्रोजन परॉक्साइड, सेफोलाइट और 80 बोरे मिल्क पाउडर बरामद हुए।

सूत्रों के अनुसार, फैक्ट्री में केमिकल से तैयार की जा रही जहरीली पनीर की खेप बाजार में भेजी जा रही थी। मामले में फैक्ट्री मालिक दरब सिंह और विजय सिंह पर केस दर्ज किया गया है।

इसके अलावा मिलावटी दूध से भरा टैंकर भी सील कर दिया गया, लेकिन उसका चालक टैंकर लेकर फरार हो गया। फूड विभाग ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और अन्य दोषियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।

Related Articles

Back to top button