
मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन-128 पर बुधवार सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गई। नोएडा से रायबरेली जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी। इस हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 3 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
बताया गया है कि बस में करीब 60 से अधिक लोग सवार थे। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर व कंडक्टर को पकड़ने की कोशिश कर रही है।









