SIR पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य, एक्स पर पोस्ट कर विपक्ष पर साधा निशाना!

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मतदान सूची के SIR अभियान का वोट चोरी के आरोपों वाले बयानों का विपक्ष पर पलटवार किया।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मतदान सूची के SIR अभियान का वोट चोरी के आरोपों वाले बयानों का विपक्ष पर पलटवार किया। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि एसआईआर सें वोट चोरी का शोर मचाने वाला विपक्षी दल ही मन में चोर है। बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्या ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि “गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) पर शोर मचाने वाले दलों के ‘मन में चोर’ है। बिहार ने साबित कर दिया है कि उनका पक्ष कमजोर है।”

बता दें कि बिहार में हुए विधान सभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली प्रचंड जीत से इंडिया गठबंधन को बहुत पीछे छोड़ दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी नेताओं ने एसआईआर को लेकर सरकार और चुनाव आयोग पर आरोप लगाया।

गौरतलब है कि राहुल गांधी समेत विपक्षी दल के नेता प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे है । गांधी ने तीन प्रेस कांफ्रेस कर के मोदी सरकार को घेरने की कोशिश किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव आयोग के साथ मिलकर 2024 में जहां से भाजपा हारी हुई है वहां-वहा पर 50-50 हजार वोट डिलीट करवा रही है ।

ऐसे में अखिलेश यादव ने कहा हमें भरोसा है कि निर्वाचन आयोग हमारी समस्या का निराकरण करेगा। लेकिन सुनने में आ रहा है कि भाजपा और आयोग 2024 के चुनाव में हार की वजह से सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश पर ध्यान केन्द्रीत किया है ।

Related Articles

Back to top button