Delhi blast case: आतंकी का मददगार फरीदाबाद से अरेस्ट, शोएब ने आतंकी उमर को पनाह दी थी

आतंकी उमर का मददगार फरीदाबाद से अरेस्ट हुआ है…. NIA ने शोएब को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है

दिल्ली- दिल्ली ब्लास्ट मामले में लगातार एक्शन लिया जा रहा है….इस मामले में अब एक और गिरफ्तारी हो गई है….जी हां दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और गिरफ्तारी की गई है….आतंकी उमर का मददगार फरीदाबाद से अरेस्ट हुआ है…. NIA ने शोएब को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है….

जानकारी के लिए बता दें कि शोएब को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगा NIA.और सूत्रों के अनुसार, शोएब ने आतंकी उमर को पनाह दी थी…ब्लास्ट से पहले शोएब ने उमर को पनाह दी. शोएब ने आतंकी उमर को गाड़ी मुहैया कराई थी.

बता दें कि शोएब इस केस में गिरफ्तार होने वाला 7वां आरोपी है। NIA की जांच से पता चला है कि उसने 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए कार बम धमाके से पहले टेररिस्ट उमर को लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दिया था, जिसमें कई लोग मारे गए थे और कई दूसरे घायल हुए थे।

Related Articles

Back to top button