
देओल परिवार इस वक्त सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है क्योंकि उनके परिवार की मजबूत नींव यानी पिता धर्मेन्द्र अब इस दुनिया में नही है। परिवार ने पिता धर्मेन्द्र के इलाज में किसी प्रकार की कमी नही कि लेकिन सृष्टि को कुछ और मंजूर था । उनके 90वें जन्मदिन के कुछ ही दिन पहले निधन हो गया । इनके निधन से देओल परिवार दुखी है ।

इस वक्त हेमा मालिनी की एक तस्वीर इटरनेट पर वायरल हो रही है उस तस्वीर में अजीत पवार मुलाकात करते नजर आ रहे है जो उनके पति धर्मेन्द्र के निधन के बाद उनके आवास पर शोकसंवेदना व्यक्त करने गये थे । हेमा मालिनी ने सफेद रंग का सूट पहनी हुई है और जिस पर छोटे-छोटे प्रिंट थे। वह बेहद दुखी और भावुक नदर आ रही थी। अपने पति को खोने का दर्द उनके चेहरें पर साफ दिखाई दे रहा था ।
बतादे कि हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा और अहाना देओल ने श्रद्धांजली सभा में नहीं गई जो प्रर्थाना सभा का आयोजन सनी देओल और बॉबी देओल ने किया था। इस प्रार्थना सभा का आयोजन 27 नवम्बर 2025 को मुम्बई में हुआ था । प्रार्थना सभा का आयोजन देओल परिवार ने ताज लैंड्स एंड में किया था । इस सभा में बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी ।
इस श्रध्दांजली सभा में ऐश्वर्या राय,अभिषेक बच्चन, सलमान खान सिध्दार्थ मल्होत्रा और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियां पहुंचीं । अभिनेता सोनू निगम पहुंचे और उन्होंने दिवंगत अभिनेता धर्मेन्द्र के प्रसिद्ध गाने गाकर उनको याद किया ।









