सिराथू सीट से विधायक पल्लवी पटेल ने किया SIR प्रक्रिया का विरोध, बोली मैं क्यों भरू फॉर्म?

आपना दल ( के ) अध्यक्ष और सिराथू सीट से  विधायक  पल्लवी पटेल ने उत्तर प्रदेश के साथ देश के 12 राज्यों  में चल रही मतदान सूची की  विशेष गहन पुनरीक्षण SIR का विरोध किया है।

आपना दल ( के ) अध्यक्ष और सिराथू सीट से  विधायक  पल्लवी पटेल ने उत्तर प्रदेश के साथ देश के 12 राज्यों  में चल रही मतदान सूची की  विशेष गहन पुनरीक्षण SIR का विरोध किया है। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि” मैं SIR फार्म नहीं भरूंगी और SIR प्रक्रिया का विरोध करती हूं. मुझे एसआईआर फार्म क्यों भरना चाहिये? मेरे पास सारे दस्तावेज हैं. मैं भारत की नागरिक हूं, मुझे SIR फार्म क्यों भरना चाहिए. मैं पूरी उमर वोट देती आ रही हूं तो अब एसआईआर का फार्म क्यों भरुं”

विधायक पल्लवी पटेल ने मतदाताओं से कहा कि यदि मतदाता एसआईआर के बारें में जानते है तो भरें अन्यथा न भरें SIR फार्म , उन्होंने आगे ये भी कहा कि जैसे महिला आरक्षण कागजों में रह गया वैसे एसआईआर भी कागजों तक सीमित रह जायेगा। सरकार SIR के माध्यम से लोकत्रंत पर हमला कर रही है ।  

उनका नाम फार्म न भरने से काटा गया तो वह किस आधार पर काटा गया है। उनका कहना है कि मेरें पास मतदान के लिए सारे दस्तावेज है और उन्हें एसआईआर के दस्तावेज नही चाहिए । BLO पर अनावश्यक  दबाव बनाया जा रहा है ।
पल्लवी पटेल ने एसआईआर पर सवाल खड़ा किया कि सरकार की एक चाल है। उन्होंने कहा कि सरकार वहा एसआईआर करवा रही है जहॉं चुनाव होने वाले है और जहॉं पर इन्हें ज्यादा सीटें मिल सकती है। यह चुनावी लाभ के लिए एसआईआर करवा रहे है जिससें चुनाव में हेरफेर किया जा सके । 

Related Articles

Back to top button