कौशल विकास राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने बालेनी कॉलेज को दिया सिंथेटिक ट्रैक और मिनी स्टेडियम का तोहफा, RLD नेता अभ्यवीर यादव ने जयंत चौधरी का किया धन्यवाद

बागपत जनपद के बालेनी क्षेत्र में आज खेल प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा। कौशल विकास राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने बालेनी के श्री कृष्णा इंटर कॉलेज को सिंथेटिक रनिंग ट्रैक और मिनी स्टेडियम का विशेष उपहार दिया।

बागपत जनपद के बालेनी क्षेत्र में आज खेल प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा। कौशल विकास राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने बालेनी के श्री कृष्णा इंटर कॉलेज को सिंथेटिक रनिंग ट्रैक और मिनी स्टेडियम का विशेष उपहार दिया। इस घोषणा और औपचारिकताएँ पूरी होने के बाद पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। रालोद नेता अभ्यावीर यादव ने सौगात मिलने के बाद जश्न मनाया और सरकार व जयंत चौधरी का धन्यवाद किया।उन्होंने बताया कि सरकार की इस पहल से युवाओं को खेल में मदद मिलेगी और नेशनल ,स्टेट लेवल पर वो देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

आपको बता दे की मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए कुल 2.5 करोड़ रुपए की लागत निर्धारित की गई है।जिले के प्रशासन ने भी इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। डीएम बागपत ने एक करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी, जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकेगा।बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सिंथेटिक रनिंग ट्रैक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा जिसके खिलाड़ियों के लिए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रायल स्पेस और अभ्यास क्षेत्र की सुविधा मिलेगी ।यह सुविधा तैयार होने के बाद बालेनी और आसपास के कस्बों के खिलाड़ियों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास के लिए मेरठ अथवा दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ता था।

RLD नेता अभ्यवीर यादव ने जताया आभार कार्यक्रम में मौजूद RLD नेता अभ्यवीर यादव ने मंच से जयंत चौधरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सुविधा केवल बालेनी ही नहीं बल्कि पूरे बागपत जिले के खिलाड़ियों के लिए गेम चेंजर साबित होगी।उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं के विकास और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे कदम बेहद जरूरी हैं।सौगात मिलने के तुरंत बाद कॉलेज परिसर में छात्रों, खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों ने जश्न मनाया। ढोल-नगाड़ों के साथ युवाओं ने खुशी जाहिर की और कहा कि अब बालेनी गाँव खेल मानचित्र पर नई पहचान बनाएगा।

Related Articles

Back to top button