
उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ के किंगपिंग शुभम जायसवाल की तलाश यूपी की पुलिस कर रही है। कप सिरप सिंडिकेट के अहम कड़ी अमित टाटा की गिरफ्तारी के बाद जांच टीम को कई अहम सुराग मिले है। दूसरी ओर पूर्वांचल के बाहुबली नेता धनंजय सिंह से अमित टाटा की नजदीकियों ने विपक्षी पार्टियों को एक मुद्दा दे दिया। विपक्ष के नेताओं ने इस पूरे सिंडीकेट में धनंजय सिंह की अहम भूमिका होने का आरोप लगाया, तो कुछ दिनों की चुप्पी के बाद अब धनंजय सिंह भी खुलकर सामने आ गए और सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए मामले की जांच CBI से करने की मांग किया। वही दूसरी ओर वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सरकार की तरफ से सीधा जवाब दिया कि कारोबार में जो भी दोषी होगा प्रदेश की पुलिस उस पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने वाराणसी से जुड़ा कांड होने से पीएम की छवि धूमिल करने की बताई विपक्ष की साजिश…
कोडिंग युक्त कफ सिरप प्रकरण में अमित टाटा की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष के निशाने पर आए धनंजय सिंह पर सत्ता का संरक्षण मिलने के आरोपों को लेकर धनंजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया लिखा कि “मुझे पता है कि कप के मुद्दे पर मेरे कुछ राजनैतिक विरोधियों ने पत्रकार बंधुओं को गुमराह कर के मेरे बारे में भ्रामक्ता फैलाने का कृत्य किया है। इस सम्बन्ध में मैं आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि प्रकरण काशी/वाराणसी से जुड़ा होने के कारण कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं के द्वारा झूठे आरोप लगाकर माननीय प्रधानमंत्री जी के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रकरण की जाँच राज्य सरकार द्वारा गहनता से विभिन्न एजेंसियों के द्वारा कराई जा रही है जिससे प्रकरण की सत्यता सबके सामने आ जायेगी। चूँकि यह मामला अंतर्राजीय है अतः माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि इस मामले की व्यापक जांच सीबीआई से कराई जाए जिससे दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही सुनिश्चित हो और अनर्गल आरोपों और झूठी ख़बरों पर विराम लग सके।
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, कफ सिरप मामले से जुड़े किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा : केशव प्रसाद मौर्य
वाराणसी में शनिवार को पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित कप सिरप सिंडिकेट और विपक्ष के आरोपों पर सवाल किए जाने पर कहा कि सरकार के पास प्रतिबंधित कफ सिरप मामले को लेकर जो भी संज्ञान में है, उस पर गहराई से जांच की जा रही है। इस पूरे मामले में जो भी दोषी होंगे उनमें एक-एक दोषी को पकड़ा जाएगा। कफ सिरप मामले में मुख्य सरगना शुभम जायसवाल का संबंध सत्ता से जुड़े लोगों से होने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश की जनता की नजर में जो भी अपराधी है, उसकी जांच हो रही है। जांच में जो भी पाया जाएगा वह दूध का दूध और पानी का पानी होगा।









