UPPCL Bill: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज से प्रदेश भर में बिजली बिल राहत योजना शुरू कर रही है। इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के घरेलू और छोटे व्यावसायिक उपभोक्ताओं को राहत मिले और ब्याज, सरचार्ज माफी के साथ मूलधन में भी छूट दी जाए।
एक दिसंबर से 28 फरवरी तक उठा सकेंगे योजना का लाभ
जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत दो किलोवाट तक के घरेलू और एक किलोवाट तक के व्यावसायिक उपभोक्ताओं को विशेष लाभ मिलेगा। पंजीकरण ऑनलाइन या बिजली खंड कार्यालय में किया जा सकता है। इस योजना का लाभ उपभोक्ता एक दिसंबर से 28 फरवरी तक उठा सकेंगे।
25 प्रतिशत की छूट का प्रावधान
गौरतलब है कि प्रदेश योगी सरकार ने पहली बार ब्याज और सरचार्ज माफी के साथ मूलधन में भी 25 प्रतिशत की छूट का प्रविधान किया है। जिसमें उपभोक्ता को दो किलोवाट तक छोटे घरेलू उपभोक्ता तथा एक किलोवाट तक के कनेक्शन वाले व्यावसायिक ग्राहकों को विशेष लाभ मिलेगा।
उपभोक्ताओं को आर्थिक मदद देने की तैयारी
वहीं उत्तर प्रदेश पावर कारपाेरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने समीक्षा बैठक में जानकारी देकर कहा कि यह योजना प्रदेश की जनता के हित को देखते हुए बाकी बिलों के सामाधान यह व्यापक राहत योजना लाई जा रही है। आसान किस्तों की सुविधा और बढ़े हुए बिलों को औसत खपत के आधार पर स्वचालित रूप से समायोजित करने की व्यवस्था से उपभोक्ताओं को वास्तविक आर्थिक राहत मिलेगी। यह कदम बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा राहत है।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
बता दें कि उपभोक्ताओं को इसकी विस्तृत सूचना उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने विशेष अभियान भी शुरू किया है। हालांकि, इस योजना में पंजीकरण वेबसाइट (www.uppcl.org) के माध्यम से आनलाइन या अपने स्थानीय बिजली खंड कार्यालय में जाकर पूरा किया जा सकता है।









