
Intertainment News: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर ने धमाकेदार कमाई के साथ – साथ दर्शकों के दिलों में गहरा छाप छोड़ा था। अब बॉर्डर -2 फिल्म की लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ सिंगर दिलजीत दोसांझ नजर आयेंगे साथ ही फिल्म में वरुण धवन भी नजर आने वाले हैं।सोशल मीडिया पर दिलजीत के पोस्ट को दर्शकों ने पहले ही पॉजिटिव रिएक्शन दे दिया है। इंस्टाग्राम पोस्ट में दिलजीत फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं । फिल्म बॉर्डर-2 में दिलजीत दोसांझ निर्मल जीत सेखों के रुप में नजर आ रहे हैं। वह इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी थे।फिल्म के अंदर 1971 में वह अपनी वीरता और ईमानदारी के लिए याद किए जाते हैं। निर्मल जीत सेखों को मरने के बाद परमवीर चर्क से सम्मानित किया गया। हीरों के इस लुक को दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है।
दोसांझ के लुक पर यूजर्स का खुशनुमा रिएक्शन
पोस्ट वीडियों में दिलजीत के इंट्री पर संदेशे “आते हैं” गाना बजता है जिसके बाद वह इंडियन फोर्स ऑफिसर निर्मल जीत के रुप में नजर आते हैं। सनी देओल के बाद अगर इस गाने पर सबसे ज्यादा इन्ही को ऑडियंस ने पसंद किया है। दिलजीत के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर्स ने लिखा है कि उन्हें फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। एक ने कई सारे हर्ट इमोजी के साथ कमेंट किया,तो एक फैंस ने पूछा कब रिलीज हो रहा फिल्म? कमेंट बॉक्स में कई फैंस ने दिलजीत दोसांझ को इस रोल के लिए सही बताया।
खास मौके पर रिलीज हो रही बॉर्ड-2
सनी देओल और दिलजीत दोसांझ के फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी हो चुकी है। यह फिल्म गणतंत्र दिवस से ठीक पहले यानी 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है। माना जा रहा है कि दर्शकों के पसंदीदा सनी देओल और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी इस फिल्म को खास रिजल्ट देने वाली है। सनी देओल इस फिल्म में मेजर कुलदीप सिंह चादरी के किरदार में नजर आने वाले हैं। दिलजीत और सनी देओल की ये फिल्म दर्शकों को एतिहासिक और भावनात्मक रुप से जोड़ने वाला है। फिल्म की रिलीज डेट भी कई मायने में खास मानी जा रही है।









