
Intertainment News: नागा चैतन्य से सामंथा की तलाक की खबरें काफी चर्चा का विषय बनीं थी। तलाक के लगभग 4 साल बाद सामंथा ने एक्टर राज निदिमोरु के साथ शादी कर ली है। उन्होंने अपने दूल्हे राज के साथ लाल साड़ी में कई सारी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। दूसरी शादी के बाद सामंथा रुथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस पूरी तरह दुल्हन बनी हुई हैं जिसमें उन्होंने चूड़ा गले में भारी नेकलेस और मांग में सिंदूर लगाया हुआ है।अभिनेत्री ने आज 1 दिसंबर को बॉयफ्रेंड के साथ नई जिंदगी की शुरुआत की है। तलाक के बाद सामंथा की जिंदगी काफी कठिनाइयों से गुजरी है जिसमें उन्होंने काफी अकेला मेहसूस किया । अब उन्होंने नए जीवन की शुरुआत की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि 1.12.2025 ।
कपल ने पूरे रीति रिवाज के साथ रचाई शादी
सोशल मीडिया पर साझा की गयी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कपल ने मंदिर में पूरी रश्में निभाई है। वायरल तस्वीर में सामंथा एक मंदिर में दुल्हन के रुप में नजर आ रही हैं पास में अग्नि नजर आ रही है। दोनों एक दूसरे का हाथ अग्नि को साक्षी मानकर थामते नजर आ रहे हैं। हालांकि तस्वीर को थोड़ा ब्लर करके दिखाया गया है। पोस्ट में एक्टर राज सामंथा को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं।
सामंथा के चाहने वालों ने भर-भर कर दी बधाई
सामंथा रुथ के फैंस की बात करें तों गिनती कम पड़ सकती है लेकिन अब जब उन्होंने नये जीवन की शुरुआत की है तो दर्शक बेहद खुश नजर आ रहे हैं। फैंस उनकी शादी की सोशल मीडिया पर खूब सराहना कर रहे हैं। एक फैंस ने हर्ट इमोजी के साथ दुआएं दी हैं,एक ने लिखा बहुत अच्छा हुआ आपने शादी कर ली। इसके आलावा कई बॉलीवुड सेलेब्रटीज ने भी सामंथा को शुभकामनाएं दी हैं। सामंथा ने साल 2017 में नागा चैतन्य के साथ शादी की थी लेकिन 2021 में इनका तलाक हो गया था । नागा चैतन्य की बात करें तो पिछले साल उन्होंने शोभिता धुलिपाना के साथ शादी रचाई। वही सामंथा के पति राज की भी ये दूसरी शादी है।









