
IND vs SA: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। जिसके चलते हार्दिक पांड्या फाइनल टूर्नामेंट का मैच खेल नहीं पाए थे। हाल ही में भारत क्रिकेट टीम अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेल रही है। पहले मैंच का मुकाबला टीम इंडिया नें अपने नाम कर लिया है।
अभी दो मैच बाकी है। वनडे सिरीज के साथ ही टी 20 इंटरनेशनल मैंचों की सिरीज भी होगी।इसी बीच टीम इंडि़या के आलराउंड़र खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की एंट्री खेलते हुए नजर आ सकते है। हार्दिक पांड्या को टी20 फॉर्मेट में खेलने की परमीशन दी गई है।
इसके लिए टीम इंडिया ने कोई ऐलान नहीं किया है।साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैंचों की सीरीज अभी काफी दूर है।हैदराबाद में बड़ौदा और पंजाब के साथ मंगलवार को मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें पांड्या मैदान पर दिख सकते है। करीब ढाई माह के बाद पब्लिक के सामने मैदान में नजर आ सकते है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की काफी दूरी है। मंगलवार के बाद 4 दिसंबर को हार्दिक पांड्या गुजरात और बड़ौदा के बीच भी मैच खेलते नज़र आ सकते है।इंडिया टीम के प्रज्ञान ओझा भी हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर रखेंगे खास नज़र।हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। भारतीय क्रिकेटर शभमन गिल को लेकर दर्शकों में इंतजार। क्रिकेटर गिल अभी पूर्ण रूप से ठीक नहीं है।









