
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में बीजेपी की नेत्री शालनी यादव के पति अरुण यादव के सिगरा स्थित फ्लैट पर अवैध देहव्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। अरुण यादव के फ्लैट में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देहव्यापार की सूचना पर छापेमारी के दौरान अनैतिक कार्य में प्रयुक्त सामग्री मिले, तो मौके से 4 युवतियां हिरासत में ली गई। फ्लैट मालिक अरुण यादव का नाम सामने आने के बाद मामला काफी चर्चा में आ गया है। अरुण यादव बीजेपी नेत्री अरुण यादव के पति है और पूर्व राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपसभापति स्वर्गीय श्यामलाल याद बेटे है।

कौन है बीजेपी नेत्री शालिनी यादव, जिसको लेकर चर्चा हुई गर्म…
बीजेपी की नेत्री शालिनी यादव वाराणसी की राजनीति में एक बड़ा चेहरा मानी जाती है। उनके ससुर राज्यसभा सांसद रह चुके है, तो वह खुद वाराणसी में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी से पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा की प्रत्याशी रह चुकी है। मौजूदा समय में शालिनी यादव बीजेपी की नेत्री है और कई अहम दायित्व पार्टी की तरफ से उन्हें दिया गया है।


SOG 2 की टीम ने दो स्थानों पर की छापेमारी, एक बीजेपी नेत्री के पति का फ्लैट
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के शक्ति शिखा अपार्टमेंट और स्मार्ट बाजार में स्थित स्पा सेंटरों में देहव्यापार की सूचना पर SOG 2 की टीम ने छापेमारी किया। शक्ति शिखा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 112 में स्पा सेंटर की आड़ में देहव्यापार करने वाली 4 युवतियों को हिरासत में लिया गया, जबकि कई अनैतिक सामग्रियां भी मिले। वही सिगरा के स्मार्ट बाजार के पास मेलोडी स्पा सेंटर में देहव्यापार की सूचना पर छापेमारी पर पहुंची टीम को मौके पर 4 युवतियां और 4 युवक मिले। SOG 2 के द्वारा हुई छापेमारी से अवैध कार्य में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। वही मामला राजनैतिक परिवार का नाम जुड़ने से चर्चा में है।









