
Lucknow : बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों पर योगी सरकार का बड़ा अभियान शुरू हुआ है। सीएम ने 17 नगर निकायों को लेकर काम करने वाले लोगो की सूची बनाने और हर मंडल में डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्देश दिया है.
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने रह रहे घुसपैठियों की याचिका पर सुनवाई के दौरान कड़ा रुख अपनाया और कहा कि उनके लिए लाल कालीन नहीं बिछाया जा सकता।
इसके अलावा, सीएम ने लखनऊ में अवैध तरीके से रह रहे झुग्गियों में लोगों को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन को मौके पर भेजा है। आधार वोटर आईडी के माध्यम से नागरिकों की जांच पडताल की जा रही है। तो वही लखनऊ के ठाकुरगंज में बांग्लादेशी महिला नरगिस के पकड़े जाने के बाद डीसीपी दक्षिणी ने सख्त आदेश देते हुए अन्य थानों में भी अभियान चलाकर जांच पड़ताल कर रही है।









