गाजियाबाद मे तेज हवा के साथ जोर का झटका , लिफ्ट के टूटने से चार लोग घायल

दिल्ली: गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र में प्रताप विहार इलाके में बनी कुणाल रेजिडेंसी सोसायटी में मंगलवार रात बड़ा हादसा हुआ। जिससे कालोनी मे हड़कंप मच गया.।तेज हवा के साथ कालोनी की लिफ्ट टूटकर चौथे मंजिल से बेसमेंट मे गिरी, लिफ्ट मे बेठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।लिफ्ट गिरते ही तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सोसाइटी के निवासी पहुंचे और किसी तरह दरवाज़ा खोलकर घायलों को बाहर निकाला।

हादसे के बाद से सोसाइटी के लोगों मे काफी नाराजगी दिखी, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है की लिफ्ट का रख रखाव ठीक नहीं रहता है।जिसके चलते कई बार सोसाइटी के लोगों ने लिफ्ट की खराबी को लेकर शिकायत भी की है सोसाइटी के लोगों ने कहा कि इस बार की लापरवाही बहुत बडा हादसा होते होते टल गया। घायलों का इलाज अस्पताल मे चल रहा है ।

घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी गई। उसके बाद घायल पीड़ितों की तरफ से विजयनगर थाने में तहरीर दी गई है.।जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर निरीक्षण किया पुलिस लिफ्ट में हुई तकनीकी खराबी की जांच पड़ताल मे लगी हुई है। सोसायटी निवासियों ने मांग की है कि जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button