नशे के कारोबार कफ सिरफ की जांच करने वाराणसी पहुंची ED की टीम,शुभम जायसवाल के संपत्ति पर चस्पा किया नोटिस !

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित कफ सिरफ के अवैध कारोबार को लेकर जांच में जुटी प्रवर्तन दल (ED) बुधवार को वाराणसी पहुंची। कफ सिरफ कारोबार के किंगपिन शुभम जायसवाल की संपत्तियों और अवैध कारोबार से हुई कमाई का पता लगाने पहुंची ED की टीम ने नोटिस दिया है। तीन सदस्यीय ED की टीम सबसे पहले वाराणसी के प्रहलाद घाट स्थित शुभम जायसवाल के घर पहुंची जहां किसी सदस्य के ना मिलने पर टीम ने घर के बाहर नोटिस चस्पा किया। वही सिगरा स्थित आवास पर पहुंची टीम को शुभम जायसवाल के परिजन मिले, जिन्हें नोटिस की कॉपी ED की टीम ने रिसीव करवाया।

प्रवर्तन टीम के सामने फफक कर रो पड़ी सरगना शुभम जायसवाल की मां…

वाराणसी के सिगरा स्थित शुभम जायसवाल के दुर्गा निवास आवास पर पहुंची ED की टीम को शुभम जायसवाल की मां मिली। दरवाजा खुलते ही ED की टीम के सामने शुभम जायसवाल की मां रोने लगी। टीम में शामिल सदस्यों की घर के बरामदे में बैठाया। इस दौरान प्रवर्तन दल की टीम ने कागजी कार्यवाही करते हुए उनकी मां और मौके पर मौजूद शुभम की बहन को नोटिस की कॉपी रिसीव करवाया और ED की टीम वहां से जांच के लिए अन्य स्थान को रवाना हो गई। वही शुभम जायसवाल के घर पर उनकी मां, बहन के साथ तीन से 4 लोग मौजूद दिखे।

मीडिया को देख भड़की शुभम जायसवाल की मां, बोला मेरा बेटा है बेगुनाह…

वाराणसी के सिगरा स्थित आवास पर पहुंची प्रवर्तन टीम से पहले मीडिया की मौजूदगी शुभम जायसवाल की रही। मीडिया को देखते ही प्रवर्तन दल को शुभम जायसवाल की मां ने गेट के अंदर बुलाया। वही गेट के अंदर से कहती रही कि उनका बेटा बेगुनाह है, उसे फंसाया जा रहा है। जबकि शुभम जायसवाल की बहन उन्हें चुप करवाती नजर आई। ED टीम के द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद घर में मौजूद सभी सदस्यों ने गेट बंद कर लिया और मीडिया से दूरी बनाई। बता दें कि कफ सिरफ मामले में 2000 करोड़ की जांच ED टीम कर रही है। अवैध रूप से कफ सिरफ की खरीद बिक्री के साथ उससे अर्जित संपत्तियों की जांच ED की टीम कर रही है। वही इस मामले में सरगना शुभम जायसवाल दुबई फरार है, तो उसके पिता भोला प्रसाद जायसवाल की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button