
झांसी : झांसी में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वोटर लिस्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके पिता हरिवंशराय बच्चन के नाम दर्ज पाए गए हैं। खास बात यह है कि लिस्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने साल 2003 में मतदान भी किया था। यह मामला झांसी सदर विधानसभा क्षेत्र के कछियाना मोहल्ले में सामने आया, जहां की वोटर लिस्ट में मकान नंबर 54 पर अमिताभ बच्चन के नाम का उल्लेख है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, “हमने अमिताभ बच्चन को सिर्फ फिल्मों में देखा है, वह यहां कभी नहीं रहे।” यह मकान जहां उनके नाम का उल्लेख किया गया है, अब एक मंदिर में तब्दील हो चुका है, और वहां के निवासियों का कहना है कि इस नाम का कोई व्यक्ति मोहल्ले में कभी नहीं रहा।
इस सूची में अमिताभ बच्चन के नाम के साथ उनके पिता हरिवंशराय बच्चन का नाम भी दर्ज है, और उनकी उम्र 76 वर्ष बताई गई है। इसके अलावा, मकान नंबर 54 पर एक और व्यक्ति सुरेंद्र कुमार का नाम भी सूची में है।
प्रशासन की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। SDM सदर गोपेश तिवारी ने बताया कि वर्तमान और पूर्व मतदाता सूची में ऐसा कोई नाम नहीं है। जांच में यह बात सामने आई है कि किसी ने जानबूझकर लिस्ट में छेड़छाड़ कर अमिताभ बच्चन का नाम जोड़ दिया और इसे वायरल किया।
बीएलओ शाहबाज सिद्दीकी के पास 2003 की SIR लिस्ट मौजूद है, जिसमें अमिताभ बच्चन के नाम का उल्लेख तो है, लेकिन सरनेम ‘बच्चन’ नहीं लिखा गया है। बीएलओ ने यह भी बताया कि इस बार इस नाम का कोई SIR फॉर्म भी जमा नहीं हुआ है, और अपडेटेड लिस्ट में भी इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं पाया गया।
यह मामला गंभीर है क्योंकि यह सीधे चुनावी दस्तावेज़ों में छेड़छाड़ का संकेत दे रहा है। फिलहाल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने में जुटा है कि यह नाम वोटर लिस्ट में किसने और किस उद्देश्य से जोड़ा।









