चंपावत में दर्दनाक सड़क हादसा, बारात से लौट रही बोलेरो खाई मे पलटी, 5 की मौत, 5 घायल

चंपावत :लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में बाघधार के पास शादी से लौट रही बारात से बोलेरो अनियंत्रित होकर सिंगदा के पास खाई में गिरी । इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई बता दे कि तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, वही पाँच घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है ।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों का रेस्क्यू देर रात किया ।लोहाघाट पुलिस, ने फायर कर्मियों और एसडीआरएफ जवानों ने घायलों को उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट मे ले जाकर भर्ती कराया।

बता दे की मिली जानकारी के अनुसार ये सड़क हादसा बारात से लौट रही बोलेरो चालक के नशे मे होंने को लेकर बताई जा रही है। इस हादसे में मां बेटे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

थाना प्रभारी लोहाघाट ने बताया कि घटना देर रात 2:30 बजे के लगभग हुई। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स ,फायर कर्मियों और एसडीआरएफ जवानों की मदद से भर्ती कराया।

म्रतकों के नाम

1 भावना चौबे
2 भावना का बेटा प्रियांशु (6 वर्ष)
3 प्रकाश चंद्र उनियाल (40) बिलासपुर
4केवल चंद्र उनियाल (35) बिलासपुर
5सुरेश नौटियाल (32) पंतनगर (उधम सिंह नगर)

वही घायलों के नाम

1 धीरज पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी रुद्रपुर
2 राजेश (14) पुत्र उमेश चंद्र जोशी लाखतोली
3 चेतन चौबे 5 वर्ष पुत्र सुरेश चौबे निवासी दिल्ली
4 भास्कर पांडा किलोटा, वाहन चालक
5 देवदत्त (38) पुत्र रामदत्त निवासी सल्ला भाटकोट शेराघाट

Related Articles

Back to top button