सिंगर आदित्य नारायण ने‘सा रे गा मा पा’ शो को कहा अलविदा, 15 साल के साथ को छोड़ने की बताई यह वजह…

सिंगिंग शो ‘सा रे गा मा पा’के खत्म होने के साथ ही सिंगर आदित्य नारायण ने अब शो को होस्ट न करने का ऐलान किया है। बता दें आदित्य ने इंस्टाग्राम के माध्यम से इस बात की घोषणा कर दी कि वे अब इस शो को क्विट कर रहे हैं। वह काफी समय से शो का हिस्सा थे, ऐसे में उनके इस फैसले ने फैंस को मायूस कर दिया है।

सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा, आदित्य नारायण ने शो से जुड़ी कई यादगार पलों को साझा किया। उन्होंने शो में बिताए अपने काफी पलों की तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि बहुत भारी मन से मुझे कहना पड़ रहै है कि मैं अब शो को अलविदा कह रहा हूं, जिसने मुझे पहचान और शोहरत दी। शो का नाम सा रे गा मा पा है। 18 साल के टीनएजर के रूप में शो से जुड़ा और अब मैं जवान हूं, मेरी एक खूबसूरत पत्नी और एक बेटी है। 15 साल, 9 सीजन और 350 एपिसोड्स हो चुके हैं। समय वाकई में तेजी से निकल जाता है।

आदित्य ने शो से जुड़े सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा कि मेरे सोल ब्रोदर नीरज का शुक्रिया। आदित्य ने विशाल ददलानी, शान, नेहा कक्कड़, बप्पी लहिरी, सोनू निगम, साजिद वाजिद, अल्का यागिनी, हिमेश रेशमिया, प्रीतम और मिका सिंह समेत कई सितारों का भी शुक्रिया अदा किया। ये सभी सितारे शो से कभी ना कभी जुड़े रहे हैं।

Related Articles

Back to top button