
मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला लाल मोहम्मद में तीन शातिर लुटेरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसकर तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बना लिया। लुटेरों ने घर में घुसते ही सोने के जेवरात और 4 लाख रुपये की नकद रकम लूट ली। इस घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने हेलमेट पहन रखा था, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
घटना के समय परिवार के कुछ सदस्य रहमतनगर शादी समारोह में गए हुए थे, जिससे लुटेरों को मौके का फायदा मिला। घर में मौजूद बाकी सदस्यों को बंधक बना कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही SSP संजय वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को लुटेरों की तलाश में जुट जाने के निर्देश दिए। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।









