
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक और इमोशनल फिल्म इस वक्त काफी चर्चा में बनी है। इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ 8वें दिन की कमाई सामने आ गई है ।
यह फिल्म 28 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एआर रहमान के संगीत से सजी इस फिल्म की कहानी को शानदार रिव्यू मिले है। वही पहले दिन से ही ये
फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई है । 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘ तेरे इश्क में’ ने पहले दिन ही 16 करोड़ रुपये का शानदार सलेक्शन किया था । वहीं, अब इस फिल्म के 8वें दिन के कलेक्शन भी सामने आ चुके है ।

एक रिपोर्ट के अनुसार धनुष और कृति की ‘ तेरे इश्क में’ ने बीते दिन शुक्रवार को 3.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अभी तक की कुल कमाई 87.30 करोड़ रुपये हो गया है।
‘ तेरे इश्क में’ कमाई का ग्राफ
पहले दिन 16 करोड़ रुपये
दूसरे दिन 17 करोड़ रुपये
तीसरे दिन 19 करोड़ रुपये
चौथे दिन 8.75 करोड़ रुपये
पांचवें दिन 10.25 करोड़ रुपये
छठवें दिन 6.85 करोड़ रुपये
सातवें दिन 5.8 करोड़ रुपये
आठवें दिन 3.65 करोड़ रुपये









