
उत्तर-प्रदेश : वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में क्रिकेट कोच ने बच्चों के साथ प्रलोभन देकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। जिसकी सूचना बच्चों के परिजनों ने थानें में दी।
बता दें कोच मुरारी लाल गोड़ सिलेक्शन करने के नाम पर बच्चों के साथ प्रलोभन देकर अप्राकृतिक दुष्कर्म करता था।परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
परिजनों ने बताया कि 14 और 15 साल के किशोर कोच के पास अभ्यास करते हैं। लखनऊ में अंडर 14 में सेलेक्शन कराने को लेकर मेडिकल जाँच कराने के बहाने एक बच्चे से भी दुष्कर्म किया था।
आरोपी पूर्व में भी इसी मामले में वाराणसी के लंका थाने से जेल जा चुका हैं। दुष्कर्म करने के बाद बचता रहता आरोपी, एक बार लंका में दूसरी बार भेलूपुर में पकड़ा गया।आरोपी किशोर को सिर्फ निशाना बनाता हैं।









