
उत्तर-प्रदेश : आगरा में एफएसडीए की टीम ने नशीले कफ सिरप के अवैध कारोबार पर छापेमारी किया। कोडीनयुक्त कफ सिरप से जुड़े देवेन्द्र अहूजा कफ सिरप सिंडीकेट से जुड़े ठिकानों पर एफएसडीए की टीम ने जांच किया।
एफएसडीए की टीम ने 14 मेडिकल एजेंसियों पर तलाशी किया। लेकिन टीम को किसी भी ठिकानो पर कोडीनयुक्त कफ सिरप का अवैध भंडारण नहीं मिला। वहीं जांच के दौरान दो फर्मों पर कम मात्रा में कोडीनयुक्त कफ सिरप मिलने की पुष्टि हुई है, लेकिन अवैध बिक्री के प्रमाण नहीं मिले है।
बता दें कि एफएसडीए की टीम ने संदिग्ध दवाओं के सैंपल लैब परीक्षण के लिए भेज दिया है। वहीं एफएसडीए की टीम ने ओक्विक लाइफ साइंसेज में भी जांच किया, दवा का नमूना सीज
प्रोसेफ फार्मास्यूटिकल्स, सहयोगी कंपनियों की भी जांच में टीम लगी हुई है।
एफएसडीए की टीम द्वारा कुल 5 संदिग्ध औषधियों के नमूने लिए गए है। एफएसडीए की टीम की लगातार कोडीनयुक्त कफ सिरप से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी जारी है।









