
टीवी पर देवों के देव में पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। सोनारिका 5 दिसम्बर को माँ बन गई है। एक्ट्रेस सोनारिका और उनके पति विकास पराशर ने बेबी गर्ल का स्वागत किया।
बता दें कि सोनारिका ने मां बनने के बाद बच्ची के पैरों की फोटों शेयर किया।साथ ही कैप्शन में बेटी को हमारा आशीर्वाद और अभी से हमारी पूरी दुनिया बन गई है।
सोनारिका ने बताया कि 5 दिसंबर को बच्ची को जन्म दिया था। फोटों शेयर होते ही सोनारिका के दर्शकों में खुशी का माहौल है और वे सभी उन्हे बधाई दे रहे है। साथ ही कई एक्टर,एक्ट्रेस ने बधाई दी है।
बता दें कि सोनारिका की शादी 2024 में विकास पराशर के साथ हुई थी। वहीं 2025 में सोनारिका ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट किया था। सोनारिका नें 2011 में शो तुम देना साथ से अपने करियर की शुरूआत की थी।
उन्होंने अपनी पहचान देवों के देव महादेव में मां पार्वती के किरदार से बनाई। मां पार्वती के रोल ने सोनारिका को घर -घर में दर्शकों के बीच पॉपुलर बना दिया। उनकी एक्टिंग ने को लेकर दर्शकों ने काफी प्यार भी दिया।
सोनारिका ने टीवी में सक्सेस पाने के बाद कई अन्य सिनेमा के साथ तेलुगू फिल्म में भी काम किया। वहीं वो पृथ्वी वल्लभ,दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली और इश्क जैसे शो में दिखी है।









