Gonda Accident: गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, सीएम ने लिया संज्ञान

हादसे में महिला, पुरुष और एक बच्चा सहित 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की अस्पताल में मौत हो गई।

गोंडा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। ओवरटेक के दौरान एक कार उत्तराखंड रोडवेज की बस से टकरा गई। हादसे में महिला, पुरुष और एक बच्चा सहित 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की अस्पताल में मौत हो गई। यह हादसा गोंडा से अयोध्या जाते समय वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला गांव में हुआ।

वहीं दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुए इस दर्दनाक हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, सीएम ने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button