
सोमवार को पूरे देश में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जगह-जगह महिला सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं के योगदान को दर्शाने वाले कई कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। तमाम राजनेताओं से लेकर आध्यात्मिक गुरुओं तक ने महिला दिवस पर विभिन्न संचार माध्यमों के जरिए अपनी बात रखी। इसी कड़ी में आध्यात्मिक गुरु, संत, लेखक, दार्शनिक और जूना अखाड़े के प्रथम पुरुष स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने भी सोशल मीडिया साइट कू के जरिए अपने विचार सांझा किए।
बहुचर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने राजनीति, खेल, शिक्षा और चिकित्सा जैसे बहुआयामी क्षेत्रों में जुड़कर राष्ट्र के प[रति प्रति अपना अमूल्य योगदान देने वाली महिलाओं को लेकर एक पोस्ट किया।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने बेझिझक बोल अभियान का शुभारम्भ किया है जिसमें वो भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और महिला पहलवान बबिता फोगाट को नामित कर रहे हैं।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि मीनाक्षी लेखी, स्मृति ईरानी और भारतीय महिला पहलवान बबिता फोगाट राष्ट्र के लिए एक प्रेरणा हैं जिनको वो अपने बेझिझक बोल अभियान में नामित कर रहे हैं।
साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू के जरिए उन्होंने दूसरे लोगों से भी अपील की कि बेझिझक बोल अभियान के तहत अधिक से अधिक लोग ऐसे महिलाओं को नामित करें जो वर्तमान में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रही हैं।








