
अमरोहा के एक गाँव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें 23 दिन के नवजात की दम घुटने से मौत हो गई। बच्चा माता-पिता के बीच सोते समय दबने के कारण इसकी मौत हुई। यह घटना हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई, जहां एक किसान दंपती के घर 23 दिन पहले बेटे का जन्म हुआ था।
अमरोहा: मां-बाप के बीच सो रहे बच्चे की दबने से मौत
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 9, 2025
➡23 दिन के मासूम बेटे की दम घुटने से मौत
➡दूध पिलाने उठी मां ने देखा तो चीखने लगी
➡अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉ. ने मृत घोषित किया
➡हसनपुर क्षेत्र कस गांव सिहाली जागीर की घटना#AmrohaTragedy #InfantDeath @amrohapolice pic.twitter.com/3k7x47ISyo
रविवार रात, जब बच्चा अपनी माँ और पिता के बीच सो रहा था, किसी वक्त वह दब गया और दम घुटने से उसकी मृत्यु हो गई। जब रात लगभग 11 बजे माँ की आँख खुली तो उसने देखा कि बच्चा हिल-डुल नहीं रहा था। घबराई हुई माँ ने तत्काल पति को जगाया, और दोनों ने बच्चे को हिलाया, लेकिन बच्चा बेहोश था और कोई हरकत नहीं कर रहा था।


इस स्थिति को देखकर माँ और पिता दोनों बुरी तरह से घबराए और तुरंत मासूम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां डॉ. योगेंद्र सिंह ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

यह सुनकर माँ बेसुध हो गई, और पिता को भी कुछ समझ नहीं आया कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। स्वजन ने दंपती को समझाकर घर भेज दिया, और इस घटना के बारे में उन्होंने किसी को ज्यादा जानकारी नहीं दी।यह घटना मां-बाप के लिए न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी एक अपूरणीय क्षति साबित हुई है।









