
मेरठ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जोमैटो एप के माध्यम से मंगाए गए चिकन में छिपकली निकल आई। युवक ने चिकन का ऑर्डर किया और जैसे ही खाना शुरू किया, उसने आधे चिकन में छिपकली देखी।
मेरठ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 10, 2025
➡ऑनलाइन मंगाए चिकन में निकली छिपकली
➡चिकन खाकर युवक बीमार, उल्टियां होने लगीं
➡तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती
➡जोमैटो एप से मंगाया था ऑनलाइन चिकन
युवक के मुताबिक- ऑर्डर आते ही खाना शुरू कर दिया, आधा खाने के बाद छिपकली देखी थी।
➡मेडिकल थाने में युवक ने की… pic.twitter.com/bm8mg77ohS
युवक ने बताया कि चिकन खाकर उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, और उसे उल्टियां होने लगीं। तबीयत अधिक बिगड़ने पर युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। युवक ने इस घटना की शिकायत मेडिकल थाने में की है।
यह घटना भोजन की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है और खाद्य वितरण कंपनियों की जिम्मेदारी पर ध्यान आकर्षित करती है। युवक ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।









