नए यूपी बीजेपी अध्यक्ष को लेकर खबर,पीयूष गोयल का लखनऊ दौरा,ओबीसी समाज से हो सकता है नया अध्यक्ष

लखनऊ : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कल शाम के बाद लखनऊ पहुंचेंगे, जहां बीजेपी के बड़े नेता उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। खरमास से पहले नए यूपी बीजेपी अध्यक्ष के नाम की घोषणा संभव है।

सूत्रों का कहना है कि ओबीसी समाज से नया अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है। इसके साथ ही, कल घोषित किए गए प्रांतीय परिषद के सदस्यों की भी चर्चा हो रही है।अंदेशा जताया जा रहा है कि 2 से 3 दिन में नया यूपी बीजेपी अध्यक्ष घोषित किया जा सकता है, जो पार्टी के लिए आगामी चुनावी रणनीति को मजबूती प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button