
रामपुर : मिलक के गुलड़िया भट गांव में स्थित मढ़ी की सवा सौ बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद ने अचानक टकराव का रूप ले लिया। जमीन में खड़ी गेहूं की फसल देखने पहुंचे ग्रामीणों और साधुओं के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
रामपुर : 125 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 10, 2025
➡खड़ी फसल देखकर ग्रामीणों-साधुओं में मारपीट
➡दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए
➡थाने में पुलिस के सामने दोनों पक्षों में मारपीट
➡थाने में युवक को पीटते रहे लोग,बचाती रही पुलिस
➡भीड़ नियंत्रित करने को अतिरिक्त… pic.twitter.com/kGZot6pwZo
गुस्साए लोग मिलक कोतवाली में पहुंच गए, और वहाँ पुलिस के सामने ही हंगामा शुरू हो गया। कुछ लोगों ने हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया, वहीं दूसरी ओर दूसरा पक्ष भी थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।
साधुओं का आरोप है कि गांव के निवासी धर्मपाल और नारायण दास ने उन पर जानलेवा हमला किया। आरोप है कि लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया गया।
घटना के बाद, दोनों पक्ष मिलक कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस ने सभी घायलों को मिलक सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। इसके बाद, आक्रोशित लोग कोतवाली में भी हंगामा करते रहे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया, और मामले की जांच शुरू कर दी है।यह घटना पुलिस स्टेशन के भीतर भी हंगामे और मारपीट का कारण बनी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।









