झांसी: युवती ने की सिपाही से भागकर शादी, पिता की मिन्नतों के बावजूद नहीं मानी बेटी

लेकिन युवती ने पिता की मिन्नतों के बावजूद अपनी जिद जारी रखी। विवाद के दौरान अचानक युवती के पिता की तबीयत बिगड़ गई

झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ सिपाही से शादी कर ली, जिसके बाद परिवार में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। युवती का सिपाही पति गोलू कानपुर में पोस्टेड है, और दोनों का अफेयर पिछले 6 सालों से चल रहा था।

पिता अपनी बेटी को समझाकर घर ले जाना चाहते थे, लेकिन युवती ने पिता की मिन्नतों के बावजूद अपनी जिद जारी रखी। विवाद के दौरान अचानक युवती के पिता की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इस पूरी घटना ने थाने में एक बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया।

युवती ने बताया कि उसने बिना घरवालों की मर्जी के सिपाही गोलू से शादी की है, और वह अपने पति के साथ जाना चाहती है। इस मामले में पुलिस ने उचित कदम उठाए हैं और मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button