Indigo big news: यात्रियों को मुआवजा देगा इंडिगो…10 हजार के ट्रैवल वाउचर देगा इंडिगो

यात्रियों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है….जी हां ठीक सुना है आपने इंडिगो का प्रभावित यात्रियों के लिए ऐलान किया गया है

Indigo big news: इंडिगो ने पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय हो गया. जब लोगों को परेशान किया हो…लगातार फ्लाइट पर फ्लाइट का कैंसिल होना..लोगों का एयरपोर्ट पर रात गुजारना..घंटों इंतजार करना..कि अब फ्लाइट मिल जाएगी.अब फ्लाइट मिल जाएगी…लेकिन फ्लाइट का न मिलना…..हजारों हजारों रुपए देने के बाद भी बार-बार फ्लाइट का कैंसिल हो जाना…लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया…

अब इंडिगो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है….यात्रियों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है….जी हां ठीक सुना है आपने इंडिगो का प्रभावित यात्रियों के लिए ऐलान किया गया है…इंडिगो यात्रियों को मुआवजा देगा….

3,4,5 दिसंबर के यात्रियों के लिए मुआवजा का ऐलान किया गया है…5 से 10 हजार तक मुआवजा इंडिगो देगा. 10 हजार के ट्रैवल वाउचर इंडिगो देगा…12 महीने तक के लिए वाउचर वैलिड होंगे….बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार के बाद फैसला लिया गया है….

Related Articles

Back to top button