बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल पर स्टाइलिस्ट ने लगाया पेमेंट न करने का आरोप!

फिर भी उनका बकाया नहीं चुकाया गया। अब उनकी टीम मुझसे कह रही है कि अगर साड़ी आज नहीं पहुंची, तो मुझे मेरी फीस नहीं मिलेगी। यह बहुत ही निराशाजनक है।

‘बिग बॉस 19’ की मशहूर कंटेस्टेंट तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनका नाम एक विवाद से जुड़ा है। उनकी स्टाइलिस्ट, रिद्धिमा शर्मा ने तान्या मित्तल पर पेमेंट न करने का गंभीर आरोप लगाया है। रिद्धिमा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट साझा कर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि तान्या की टीम उन्हें ‘बेवकूफ’ समझ रही है।

रिद्धिमा ने लिखा, “मैंने हमेशा तान्या का सपोर्ट किया, लेकिन अब तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। मैंने उन्हें साड़ियां भेजी हैं और पोर्टर का खर्च भी दिया है, फिर भी उनका बकाया नहीं चुकाया गया। अब उनकी टीम मुझसे कह रही है कि अगर साड़ी आज नहीं पहुंची, तो मुझे मेरी फीस नहीं मिलेगी। यह बहुत ही निराशाजनक है।”

वह आगे कहती हैं, “मैंने तान्या के लिए हर इंटरव्यू में उनका समर्थन किया। एक घंटे पहले तक मैं सब कुछ ठीक करने की कोशिश कर रही थी, फिर भी मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया गया। और अब तान्या की टीम मुझसे कह रही है कि अगर साड़ी आज नहीं पहुंची, तो पेमेंट नहीं मिलेगा।”

तनुजा मित्तल ने बिग बॉस के दौरान कई बार दावा किया था कि उन्होंने 800 साड़ियां शो के लिए लाई थीं और कभी भी अपने आउटफिट्स को रिपीट नहीं करतीं।

Related Articles

Back to top button