
शामली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है…गर्लफ्रेंड के प्यार में एक डॉक्टर ने सारी हदें पार कर दी और चोर बन गया…जी हां ठीक सुना है आपने गर्लफ्रेंड से प्यार और उसके शौक को पूरा करने के लिए एक डॉक्टर चोर बन गया है…..
मामला कुछ इस तरह से शुरु हुआ कि, पशु चिकित्सा डॉक्टर ने सबसे पहले कर्ज लिया और उस कर्ज उतारने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया….इस मामले की भनक लगते ही पुलिस पशु चिकित्सा डॉक्टर और उसका साथी को गिरफ्तार कर लिया….पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया….
साथ ही दोनों चोरों के कब्जे से पुलिस ने 1.11 लाख बरामद कर लिए….नगदी से चोरी किया हुआ भरा बैग भी बरामद हो गया….ये मामला मंडी क्षेत्र के पास का है….









