
Uttar-Pradesh: लखनऊ में एक नया और महत्वपूर्ण विकास देखने को मिलेगा, जहां शासन ने एयरोसिटी प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। वहीं इस प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा सैनिक स्कूल की 61.7 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी, जिस पर अत्याधुनिक एयरोसिटी का निर्माण किया जाएगा।
बता दें कि इस जमींन पर LDA आधुनिक सुविधाएँ, लैब,स्टार्टअप हब, और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर वाली एक इंटीग्रेटेड सिटी विकसित किया जाएगा।इस जमीन पर अत्याधुनिक एयरोसिटी बनेगा जो भविष्य के लिए तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल विकास को भी बढ़ावा देगा।
बता दें कि LDA द्वारा सैनिक स्कूल के लिए 258.34 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। यह जमीन कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल के लिए विशेष रूप से खरीदी जा रही है।वहीं गोरखपुर और लखनऊ में स्कूलों का आधुनिकीकरण भी किया जाएगा, जो शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाएगा।
इस परियोजना का उद्देश्य एयरपोर्ट के आसपास एक सुविधाजनक और अत्याधुनिक एयरोसिटी का निर्माण करना है। इस एयरोसिटी में उड्डयन, शिक्षा और व्यापारिक गतिविधियों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी।यह प्रोजेक्ट न केवल लखनऊ के विकास दर को बढ़ावा देगा,बल्कि यहां रोजगार के के नए अवसर भी सृजित करेगा।









