
दुबई : अंडर-19 एशिया कप के पहले ही मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। मात्र 14 साल के इस बल्लेबाज ने यूएई के खिलाफ 56 गेंदों में शतक जमाया और गेंदबाजों की पूरी बखिया उधेड़ दी।
दुबई – वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप में ठोका तूफानी शतक
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 12, 2025
➡वैभव ने यूएई के खिलाफ लगाया धमाकेदार शतक
➡56 गेंदों में सैकड़ा जमाकर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी
➡अंडर-19 एशिया कप के पहले ही मुकाबले में जड़ा शतक
➡वैभव ने 171 रन की पारी खेली, 14 छक्के, 9 चौके शामिल
➡14 साल के वैभव… pic.twitter.com/GQBwHInVyS
वैभव ने कुल 171 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 14 छक्के और 9 चौके शामिल थे। उनके इस प्रदर्शन ने मैच की हवा ही बदल दी और टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।युवा बल्लेबाज का यह प्रदर्शन न सिर्फ एशिया कप में बल्कि अंडर-19 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड और प्रेरणा बनकर उभरा है।









