Lucknow News: Lulu Mall की VIP कार पार्किंग में सेल्समैन को लगी गोली, हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज

पीड़ित ने मौके पर पड़ी बुलेट को पुलिस के सुपुर्द किया और मामले की शिकायत दर्ज करने के लिए स्थानीय चौकी पहुंचे। हालांकि, पीड़ित करीब आठ दिन बाद भी कार्रवाई ना होते देख सुशांत गोल्फ सिटी थाने में हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के लुलु मॉल की वीआईपी कार पार्किंग में काम करने वाले ज्वैलरी स्टोर के सेल्समैन तनिष्क शुक्ला की दाहिनी जांघ में गोली लगने की घटना सामने आई है।

बता दें घटना चार दिसंबर की दोपहर 12:40 बजे की बताई जा रही है। जब तनिष्क शुक्ला मॉल में काम पर थे और वीआईपी कार पार्किंग में खड़े थे। उन्हें अचानक जांघ में गोली लग गई, जो छूते हुए दीवार में जा लगी। पीड़ित ने कहा कि गोली किसने और कहां से चलाई, इस बारे में मुझे कुछ पता नहीं चल सका।

पीड़ित ने मौके पर पड़ी बुलेट को पुलिस के सुपुर्द किया और मामले की शिकायत दर्ज करने के लिए स्थानीय चौकी पहुंचे। हालांकि, पीड़ित करीब आठ दिन बाद भी कार्रवाई ना होते देख सुशांत गोल्फ सिटी थाने में हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी साउथ के निर्देशन में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि घटना की सच्चाई का पता चल सके।

Related Articles

Back to top button