
अमेठी: जामों थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन युवकों को हिरासत में लेकर अमेठी कोतवाली की पुलिस पर पीटने के आरोप लगा है। जिसमें तीन युवकों को पुलिस ने फर्जी तरीके से हिरासत में लेकर पीटा है।
बता दें पीड़ित युवकों का कहना है कि उनके जेवर भी गायब कर दिए गए थे। इस मामले की जानकारी एक युवक ने CM हेल्पलाइन पर दी और कार्रवाई की मांग की।
बता दें पीड़ितों के अनुसार आरोप है कि पुलिस ने जामों थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन युवकों को हिरासत में लिया और एक युवक को 36 घंटे तक थाने में रखा। पुलिस द्वारा किए गए इस अत्याचार का शिकार हुए युवकों ने कोतवाल, दीवान और कई अन्य पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोग भी नाराज हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। CM हेल्पलाइन पर की गई शिकायत के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों ने न्याय की उम्मीद जताई है और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।









