Prayagraj News: मंत्री के समर्थकों का हंगामा…पुलिस की पकड़ी गिरेबान, कोई एक्शन नहीं, थाने से छूटे दबंग

.पुलिस की ओर से लिखा गया कि बहादुरगंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ईदगाह के पास दो पक्ष वाहन को मुख्य मार्ग पर खड़ा करके आपस में विवाद कर रहे हैं

प्रयागराज- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंत्री नंद गोपाल नंदी के समर्थकों का हंगामा हुआ…कल रात पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गई….धक्का-मुक्की का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ…..

इतना ही नहीं हंगामे के बीच में समर्थकों ने पुलिस कर्मियों का गिरेबान पकड़ लिया…बता दें कि विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस से अभद्रता हो गई….चंद्रलोक चौराहे पर 2 कारों में टक्कर में विवाद हुआ था….

बीच बचाव करने आई पुलिस का गिरेबान पकड़ा गया….कमलेश गुप्ता उर्फ लाला और साथी हिरासत में लिया….लेकिन कमलेश गुप्ता ने पुलिस वालों को धमका दिया….

लेकिन इस मामले में ताजा जानकारी जो अब सामने आ रही है वो हैरान करने वाली है….क्योंकि इस मामले में भारत समाचार के एक्स के पोस्ट पर पुलिस की ओर से जवाब दिया गया है….पुलिस की ओर से लिखा गया कि बहादुरगंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ईदगाह के पास दो पक्ष वाहन को मुख्य मार्ग पर खड़ा करके आपस में विवाद कर रहे हैं जिससे आवागमन अवरुद्ध हो रहा है। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर विवाद कर रहे लोगों को हटाने का प्रयास किया गया जिस पर एक पक्ष पुलिस पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर काफी आक्रोशित हो गया। शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आक्रोशित पक्ष को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया जिसे पूछताछ के उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मौके पर शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

पर इस मामले में सवाल ये कि आखिर पुलिस का गिरेबान पकड़ने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई…कमलेश गुप्ता के धमकाने के बाद भी आखिर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया….क्या जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली पुलिस ने कमलेश गुप्ता के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया….पुलिस को धमकाने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई…सिर्फ उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया….

Related Articles

Back to top button