
बिग बॉस 19 के घर में कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ अक्सर चर्चा में रही थी, खासकर सिंगर अमाल मलिक और दीपक चाहर की बहन मालती चाहर के बीच रिश्ते को लेकर। शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट में आईं मालती ने ये खुलासा किया था कि वो अमाल को पहले से जानती हैं और उनके रिश्ते के बारे में परिवार को भी जानकारी थी। लेकिन अमाल ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
अमाल ने क्या कहा?
अमाल मलिक ने हाल ही में फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में इस बारे में साफ-साफ कहा, किसी भी लड़की के साथ मेरा केवल फ्रेंडली बॉन्ड था, इससे ज्यादा कुछ नहीं था। हां, हम दोस्त थे, लेकिन हमारे बीच कोई रोमांटिक एंगल नहीं था। बस एक रिस्पेक्ट थी कि मैं उन्हें बाहर से जानता था। मालती ने जो कहा, उस पर मैंने उनसे बात की और जहां वो गलत थीं, वहां मैंने उनसे लड़ा भी।
मालती ने क्या कहा?
मामली चाहर ने भी बिग बॉस के घर से आते ही रिश्ते को लेकर इनकार किया था। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं शो में भी पहले यही बोल रही थी हम सिर्फ तीन महीने पहले मिले थे, तो उनकी गर्लफेंड मैं कैसे बन सकती हूं। इतने कम समय में हम लोग एक दूसरे को जानने- समझने के समय नहीं मिला।आजकल के दौर में तो हमें किसी को डेट करने से पहले उसे अच्छे से जानना होता है।
मिस्ट्री गर्ल पर भी अमाल का बयान
अमाल ने शो से बाहर आने के बाद मिस्ट्री गर्ल के बारे में भी बात की। उन्होंने साफ कहा कि शो में उनकी कोई मिस्ट्री गर्ल नहीं थी, और उन्हें कंफेशन रूम में सिर्फ काम के लिए बुलाया जाता था।









