Breaking news: पंकज चौधरी यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष…औपचारिक एलान बाकी

पिछले कई दिनों से यूपी बीजेपी में नए अध्यक्ष को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था जिसके बाद आखिरकार इस संशय से पर्दा उठ चुका है.

आज कई दिनों की हलचल के बाद यूपी बीजेपी को आखिरकार उसका नया अध्यक्ष मिल चुका है, महाराजगंज से सात बार के सांसद पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. पिछले कई दिनों से यूपी बीजेपी में नए अध्यक्ष को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था जिसके बाद आखिरकार इस संशय से पर्दा उठ चुका है.

जी हां नामांकन का समय खत्म हो गया है…पंकज के अलावा किसी ने नामांकन नहीं किया है…अब औपचारिक एलान बाकी है…कल पंकज के नाम का औपचारिक एलान होगा…

मुख्यमंत्री योगी पंकज चौधरी के प्रस्तावक रहे.केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक पंकज चौधरी के प्रस्तावक और सूर्य प्रताप शाही और बेबी रानी मौर्य प्रस्तावक…

कौन हैं पंकज चौधरी?
पंकज चौधरी यूपी की महाराजगंज लोकसभा सीट से सात बार के सांसद हैं. मौजूदा वक्त में वो केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री हैं. वो कुर्मी समाज से आते हैं और संगठन में उनकी पकड काफी मजबूत मानी जाती है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद से ही पिछडे समाज के वोटों को लेकर बीजेपी में माथापच्ची चल रही है कि किसी पिछडे समाज के नेता को यूपी प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया जाए जिसके बाद ये फैसला पंकज चौधरी के हक में जा रहा है.

2027 के लिए बीजेपी का सियासी दांव
पंकज चौधरी को 2027 यूपी चुनाव के लिए नई जिम्मेदारी देकर बीजेपी ने पिछडे समाज के वोटों को लेकर नई चाल चल दी है जिसके बाद से ये माना जा रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव में जो वोट बीजेपी के हाथों से छिटक गया था वो वापस उसके पाले में आ सकता है. वहीं विपक्ष को ये बात कहीं न कहीं चुभ सकती है क्योंकि 2024 में विपक्ष को पिछडे समाज का अच्छा खासा वोट मिला था.

Related Articles

Back to top button