
नई दिल्ली/गोवा : इस दौरान गोवा प्रभारी आतिशी ने कहा कि आगामी 20 दिसंबर को जिला पंचायत का चुनाव है। मतदान तो हम एक दिन करते हैं लेकिन उस एक मत का असर पांच साल तक हमारी जिंदगी, गांव, और हमारी पंचायत पर रहता है। हमने सही जगह अपना मत दिया तो अगले पांच साल तक हमारी जिंदगी में सुधार आता है। हमारी पंचायत में विकास होता है। हमारी गलियां बनती है और घरों में पानी आता है। चुनाव के समय कई लोग आकर धमकी और लालच देते हैं। अगर हम उनकी लालच में आ गए और हमने गलत जगह वोट डाल दिया। उसके बाद हम पांच साल कितना भी पछताए, हम अपने मतदान का फैसला बदल नहीं सकते हैं। चिम्बेल और सांताक्रुस के लोगों ने हर बार अपना फैसला कांग्रेस पर दिखाया। 2017 विधानसभा चुनाव में यहां के लोगों ने अपना भरोसा टोनी फर्नांडीस पर जताया था, लेकिन जैसे ही वो जीते आम लोगों का भरोसा तोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। इसी तरह 2022 का विधानसभा में लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा दिखाया रुडोल्फ फर्नांडीज को जिताया। उन्होंने भी लोगों का भरोसा तोड़ा और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। अगर आप लोग गलत व्यक्ति पर भरोसा दिखाया तो नुकसान सिर्फ आप लोगों का होगा।
आतिशी ने कहा कि 13 साल से गोवा में भाजपा की सरकार, इन 13 सालों में भाजपा ने गोवा के लिए कुछ भी नहीं किया। गांव के लोगों को भाजपा ने सिर्फ गुंडाराज दिया है। आज गोवा के लोग अपनी परेशानी बताने में डरते हैं क्योंकि उनको लगता है कि विधायक का आदमी आकर उनको डराएगा धमकाएगा। भाजपा ने बच्चों को बेरोजगारी दी है। कुछ दिन पहले मैं पेडणे गई थी, वहां एक महिला ने मुझे बताया कि उनके बेटे ने विज्ञान से मास्टर्स किया हुआ है। लेकिन उसके बाद भी उसे नौकरी नहीं मिल रही है। मजबूर होकर एक टैक्सी खरीदकर अपने बेटे को दी। वो अब मोपा एयरपोर्ट पर टैक्सी चलाता है लेकिन इसमें भी रोज पैसा खिलाना पड़ता है, अगर पैसा न दे तो एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं मिलती है।
आतिशी ने कहा कि भाजपा ने गोवा में सिर्फ भ्रष्टाचार दिया है। गोवा में हर चीज के लिए पैसा खिलाना पड़ता है। ट्रेड लाइसेंस चाहिए उसके लिए भी पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहिए इसके लिए, बिजली, पानी कनेक्शन चाहिए इसके लिए भी पैसा देना होता है। भाजपा ने हमें पूरे गोवा में सिर्फ टूटी सड़के दी है। पूरे गोवा में आप कहीं भी चले जाइए पूरी सड़के टूटी हुई है।
आतिशी ने कहा कि पूरे चिम्बल में भाजपा सरकार ने एक भी प्राइमरी हेल्थ सेंटर नहीं खोला है। हेल्थ सेंटर नहीं होने के कारण लोग परेशान थे, तो अपने घर के अन्दर आम आदमी पार्टी के गोवा अध्यक्ष अमित पालेकर ने आमची आरोग्य पॉली क्लिनिक बनवाया, यहां एमबीबीएस डॉक्टर लोगों के मुफ्त इलाज, मुफ्त टेस्ट और दबाई देता है। ये सरकार का काम था, विधायक और जिला पंचायत के सदस्यों का काम था। लेकिन यह काम किसी ने नहीं किया, आखिर में सरकार में न होने के बाद भी आम आदमी पार्टी और अमित पालेकर ने किया।
आतिशी ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में वोट मांगने हर तरह के लोग आयेंगे। हमारा वोट मांगने के लिए। पांच साल तक उन्होंने काम नहीं किया और न उनके विधायक और जिला पंचायत सदस्य ने काम किया। आखिर में वो जीतने के लिए पैसे देने आते हैं। वो पैसा देकर मत मांगते हैं। पांच साल तक ये विधायक करोड़ों रुपए अपने जेब में डालते हैं। जो आप लोगों का पैसा था, जिससे स्कूल बनना था, अस्पताल बनना था, खेल का ग्राउंड मिलना था, सड़के बननी थी। वो करोड़ों रुपए अपने जेब में डाल लेते हैं, और आम लोगों को 1500 रुपए देते हैं। कहते हैं एक वोट का 1500 ले लो। अगर पांच साल का 1500 देते हैं तो हर साल का 300 रुपए हुए। यानी एक महीने के 25 और एक दिन का 80 पैसा वो आपको मात्र देते हैं। यानी आपकी वोट की कीमत 80 पैसे हैं।
आतिशी ने कहा कि हमें मतदान उनके लिए करना है जो हमारे लिए काम करे। गोवा में आम आदमी पार्टी का विधायक या जिला पंचायत सदस्य नहीं है, लेकिन जब आप लोगों को डॉक्टर की जरूरत थी तो आम आदमी पार्टी के अमित पालेकर ने अपने पैसे से क्लिनिक खोला और आपका इलाज कराया। सत्ता में न होने के बाद भी आम आदमी पार्टी आपका काम करती है। तो आप सोचिए अगर आप हमारे जिला पंचायत सदस्य को जिताकर भेजते हैं तो आपके क्षेत्र में कितन काम हो सकता है।








