रिटायरमेंट मैच के बाद भावुक हुए WWE सुपरस्टार जॉन सीना, फैंस को ऐसे बोला BYE…

सीना के इस ऐतिहासिक करियर का अंत भावुक माहौल में हुआ, जहां दिग्गज रेसलर्स जैसे कर्ट एंगल, मार्क हेनरी, और रॉब वैन डैम रिंगसाइड पर मौजूद थे

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के दिग्गज रेसलर जॉन सीना ने शनिवार को गुंथर के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला लड़ा, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में गुंथर ने सीना को टैप आउट (आत्मसमर्पण) करने पर मजबूर कर दिया, जो कि 20 सालों में पहली बार था जब सीना ने किसी मैच में टैप आउट किया। WWE में जब कोई रेसलर किसी सबमिशन होल्ड या इंजरी की वजह से मुकाबला जारी नहीं रख पाता, तो इसे टैप आउट कहा जाता है।

सीना के इस ऐतिहासिक करियर का अंत भावुक माहौल में हुआ, जहां दिग्गज रेसलर्स जैसे कर्ट एंगल, मार्क हेनरी, और रॉब वैन डैम रिंगसाइड पर मौजूद थे। WWE हॉल ऑफ फेमर्स मिशेल मैकूल और ट्रिश स्ट्रैटस भी इस खास मौके पर सीना के साथ खड़े थे। रिंग में सीना के करियर की उपलब्धियों को दर्शाते हुए कई वीडियो पैकेज चलाए गए, जिससे माहौल काफी भावुक हो गया।

सीना ने मैच के बाद कहा कि इतने सालों तक WWE फैन्स को एंटरटेन करना उनके लिए गर्व की बात रही। अंत में उन्होंने अपने रेसलिंग बूट्स रिंग में रख दिए, और एक ऐतिहासिक करियर का समापन किया। इस दौरान सीना को उनके पुराने प्रतिद्वंद्वियों और WWE के दिग्गजों से ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं।

Related Articles

Back to top button