
हमीरपुर जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ, जब एक बस और बोलेरो की टक्कर हो गई।
हादसे में बोलेरो सवार 3 लोग, जिनमें 2 भाई शामिल थे, मौके पर ही दम तोड़ गए। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल लोग प्रयागराज में अपनी मां के अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे। यह हादसा मौदहा कोतवाली क्षेत्र के इचौली में हुआ।









