Bahraich में मारा गया आदमखोर छठा भेड़िया…अभी और भी भेड़िए होने की आशंका

भेड़िए ने कई परिवारों को नुकसान पहुंचाया है…कई मासूम बच्चों की जाने चली गई…और कई लोग घायल हो गए….लेकिन अब बहराइच से राहत भरी खबर सामने आ रही है….

बहराइच—- बहराइच में पिछले कई महीनों से भेड़िए का आंतक जारी रहा है….भेड़िए ने कई परिवारों को नुकसान पहुंचाया है…कई मासूम बच्चों की जाने चली गई…और कई लोग घायल हो गए….लेकिन अब बहराइच से राहत भरी खबर सामने आ रही है….

बता दें कि बहराइच के कैसरगंज स्थित गोडहिया नंबर 4 में आदमखोर भेड़िये ने गांववालों में दहशत पैदा कर दी थी। रिहायशी इलाके में पहुंचे इस भेड़िये को ग्रामीणों ने घेर लिया, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू के दौरान भेड़िये ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वन विभाग की टीम ने उसे घेरकर शूट कर दिया…

टीम ने आदमखोर भेड़िये को गोली मारी, जिसके बाद वह ढेर हो गया। लेकिन ग्रामीणों में अभी भी भय का माहौल बना हुआ…

वन विभाग के क्षेत्रीय वनाधिकारी (DFO) ने इस दौरान यह भी आशंका जताई कि इलाके में और भी आदमखोर भेड़िये हो सकते हैं। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और सुरक्षा उपायों को बढ़ाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button