
डेस्क : भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों को एक नई दिशा मिल रही है, जब भारतीय सेना को नए बोइंग AH-64E अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर मिले हैं। अमेरिकी दूतावास ने इस डिलीवरी की पुष्टि की और बताया कि यह कदम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के संयुक्त बयान के तहत उठाया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज़। हिंडन एयर बेस।
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 17, 2025
भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को बड़ी मजबूती मिली है। भारतीय सेना को नए बोइंग AH-64E अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर मिल गए हैं। अमेरिकी दूतावास ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह कदम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के संयुक्त बयान के तहत लिया गया है। अपाचे… pic.twitter.com/PQtDZ19tQS
अपाचे हेलिकॉप्टरों की तैनाती से भारतीय सेना की मारक क्षमता को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्रीय सुरक्षा में भी मजबूती आएगी। यह डिलीवरी भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग, को-प्रोडक्शन, प्रशिक्षण और तकनीकी साझेदारी को और भी गहरा करेगी।इस कदम से दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।









