
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना वाला चौथा टी20 मुकाबला घने कोहरे के चलते रद्द कर दिया गया। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होना था, लेकिन मैदान पर बेहद खराब दृश्यता के कारण अंपायर्स ने लगातार छह बार निरीक्षण करने के बाद यह फैसला लिया। पहले 6:50 बजे निरीक्षण किया गया, इसके बाद स्थिति में सुधार न होने पर 7:30, 8:00, 8:30 और 9:00 बजे निरीक्षण किया गया और अंत में 9:25 बजे मैच रद्द कर दिया गया।
लखनऊ में मौजूदा समय में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से अधिक है, जो बेहद खराब मानी जाती है। इस कारण खिलाड़ियों को मैदान पर कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या समेत अन्य खिलाड़ी भी मास्क पहने हुए नजर आए। अब इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।









