Hapur: दिनदहाड़े 85 लाख की लूट, पुलिस के लिए बनी चुनौती, बदमाशों पर घोषित किया इनाम

स लूट के बाद पुलिस ने आस-पास के जिलों जैसे हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और अमरोहा में दबिश दी और लुटेरों का डाटा खंगालना शुरू किया है। आशंका जताई जा रही है कि व्यापारी के पास हवाला का रुपया था, जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया।

Uttar-Pradesh: हापुड़ के पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर दिनदहाड़े व्यापारी के मुनीम से बदमाशों से 85 लाख रूपए लूटे। लूट की रकम को बरामद करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

आपको बता दें कि इस लूट के बाद पुलिस ने आस-पास के जिलों जैसे हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और अमरोहा में दबिश दी और लुटेरों का डाटा खंगालना शुरू किया है। आशंका जताई जा रही है कि व्यापारी के पास हवाला का रुपया था, जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया।

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में लुटेरों की पहचान करने के लिए आस-पास के इलाकों में कई स्थानों पर छापेमारी की। साथ ही पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

Related Articles

Back to top button