
असम के गुवाहाटी स्थित गोपीनाथ बोरदोलोई एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। यह नया टर्मिनल लगभग 1.4 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और यह भारत का पहला नेचर-थीम बेस्ड टर्मिनल है। इस टर्मिनल की सालाना 1.3 करोड़ यात्रियों को हैंडल करने की क्षमता है।
इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, गौतम अदाणी और जीत अदाणी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इस एयरपोर्ट का संचालन और निर्माण अदाणी ग्रुप ने किया है। यह एयरपोर्ट अब नॉर्थ-ईस्ट भारत का प्रमुख हवाई केंद्र बन गया है।









